बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर, विरोध में रोड जाम

बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का शरारती तत्वों ने अनादर किया. प्रतिमा की हाथ में साइकिल का टायर पहना दिया गया. रविवार को सुबह जानकारी मिलने पर सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. जम कर हंगामा किया. नौ बजे सुबह डॉ भीमराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 6:04 AM
बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का शरारती तत्वों ने अनादर किया. प्रतिमा की हाथ में साइकिल का टायर पहना दिया गया. रविवार को सुबह जानकारी मिलने पर सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये.
जम कर हंगामा किया. नौ बजे सुबह डॉ भीमराव आंबडेकर पथ के मुख्य मार्ग पर टायर जला कर जाम कर दिया. नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने किया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार पहुंचे. डॉ आंबेडकर के हाथ पर लटक रहे टायर को उतारने का प्रयास किया. इस पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने रोक दिया. पुलिस व फेडरेशन के बीच कुछ देर तक तू-तू, मैं-मैं भी हुई. फेडरेशन स्थल पर डीसी व एसपी को बुलाने की मांग करने लगी. सिटी डीएसपी श्री कुमार ने फेडरेशन को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफतार कर लिया जायेगा. इसके बाद फेडरेशन ने जाम हटा लिया.

Next Article

Exit mobile version