1726 में सिर्फ 392 सरकारी विद्यालयों ने करायी पानी की जांच
चास : बोकारो जिले में उपलब्ध पानी में आयरन, फ्लोराइड सहित अन्य तत्व अधिक मात्रा में पाये जाते हैं. इसके मद्देनजर सरकार ने दो साल पहले सरकारी विद्यालयों समेत निजी विद्यालयों को अपने यहां उपलब्ध पानी की जांच कराने का निर्देश दिया था. जिले में अभी तक सिर्फ 392 स्कूलों ने ही पानी की जांच […]
चास : बोकारो जिले में उपलब्ध पानी में आयरन, फ्लोराइड सहित अन्य तत्व अधिक मात्रा में पाये जाते हैं. इसके मद्देनजर सरकार ने दो साल पहले सरकारी विद्यालयों समेत निजी विद्यालयों को अपने यहां उपलब्ध पानी की जांच कराने का निर्देश दिया था. जिले में अभी तक सिर्फ 392 स्कूलों ने ही पानी की जांच करायी है, वह भी सिर्फ एक बार. जबकि जिले में 1726 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं. इसमें 1700 विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से पेयजल की व्यवस्था कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार सरकारी आदेशानुसार सभी विद्यालयों को एक वर्ष में दो बार जल जांच करानी है. अभी तक चास, कसमार, चंदनकियारी, चंद्रपुरा व बेरमो प्रखंड क्षेत्र के कुछ विद्यालयों का ही जल जांच हो पायी है. जबकि पेटरवार, गोमिया, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के जांच नहीं करायी गयी है. इस दिशा में चंदनकियारी व कसमार प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक सबसे अधिक सक्रिय हैं. वहीं निजी स्कूलों के लगभग सभी बड़े स्कूलों ने जाचं करा ली है.