चोरी में इस्तेमाल ऑटो लोयाबाद से बरामद
बोकारो का एसबीआइ लॉकर चोरी कांड एकड़ा निवासी अकबर 13 अपराधियों को ले गया था बोकारो चार बैग में ले गये चोरी का माल बोकारो : बोकारो सिटी थाना पुलिस ने एसबीआइ लॉकर कांड में इस्तेमाल किया गया ऑटो एकड़ा लोयाबाद से बरामद किया है. ऑटो के बारे में जानकारी रिमांड पर लिये गये जावेद […]
बोकारो का एसबीआइ लॉकर चोरी कांड
एकड़ा निवासी अकबर 13 अपराधियों को ले गया था बोकारो
चार बैग में ले गये चोरी का माल
बोकारो : बोकारो सिटी थाना पुलिस ने एसबीआइ लॉकर कांड में इस्तेमाल किया गया ऑटो एकड़ा लोयाबाद से बरामद किया है. ऑटो के बारे में जानकारी रिमांड पर लिये गये जावेद कुरैशी से पूछताछ में मिली थी. सिटी थाना पुलिस ने एक मार्च को कोलकाता से गिरफ्तार छाताबांध, कतरास निवासी जावेद कुरैशी को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. जावेद ने बताया कि एकड़ा निवासी अकबर ऑटो संख्या जेएच10 एजेड- 2796 लेकर आया था. वही ऑटो चला रहा था. घटना को अंजाम देने के लिए सभी 13 अपराधी ऑटो में सवार होकर बोकारो पहुंचे थे. लॉकर से चोरी किया चार बैग माल इसी ऑटो से धनबाद लेकर गये.
वहां से आपराधिक गिरोह के सदस्य अलग-अलग जगहों के लिए निकल गये. साहेबगंज की पार्टी साहेबगंज के लिए रवाना हुई, तो अकबर, हसन, अख्तर कोलकाता के लिए रवाना हुए. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से जावेद का परिवार घर छोड़कर फरार है. जावेद की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी. उसे जेल भेज दिया गया.