बोकारो : सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार, आक्रोशित चिकित्सकों ने किया ओपीडी सेवा का बहिष्कार

घटना से आक्रोशित चिकित्सकों ने किया ओपीडी सेवा का बहिष्कार बोकारो : सदर अस्पताल के स्कीन ओपीडी कक्ष में मंगलवार को सुबह 11 बजे मरीज को दिखाने आये अटेंडेंट स्कीन स्पेशलिस्ट डॉ रजनी के साथ उलझ गया. अटेंडेंट गाली-गलौज पर उतर आया था. इससे आहत महिला चिकित्सक रो पड़ी. हल्ला सुन कर ड्यूटी में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 7:44 AM

घटना से आक्रोशित चिकित्सकों ने किया ओपीडी सेवा का बहिष्कार

बोकारो : सदर अस्पताल के स्कीन ओपीडी कक्ष में मंगलवार को सुबह 11 बजे मरीज को दिखाने आये अटेंडेंट स्कीन स्पेशलिस्ट डॉ रजनी के साथ उलझ गया. अटेंडेंट गाली-गलौज पर उतर आया था. इससे आहत महिला चिकित्सक रो पड़ी. हल्ला सुन कर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान ओपीडी कक्ष में पहुंचा. युवक को खींच कक्ष से बाहर निकाला. मामला बढ़ता देख युवक मरीज के साथ भाग निकला. वहीं, घटना से आक्रोशित अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया. डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल सीएस डॉ एस मुर्मू से कार्यालय कक्ष में मिला. घटना की विस्तृत जानकारी दी.

सीएस डॉ मुर्मू ने तत्काल सूचना डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल को दी. डीसी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया. देर शाम सुरक्षा को लेकर सीएस ने चिकित्सकों के साथ कार्यालय में बैठक की. मौके पर डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ एचके मिश्र, डॉ निकेत चौधरी, डॉ अरूण कुमार, डॉ राज कुमार दास, डॉ शोभा सिन्हा, डॉ शोभा कुमारी, डॉ संजय कुमार, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ शिखा, डॉ विभा आदि मौजूद थे.

इससे पहले डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल सीएस से मिला. सीएस को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलवार को ओपीडी के दौरान महिला चिकित्सक डॉ रजनी के साथ मरीज का अटेंडेंट उलझ गया. गाली गलौज करने लगा. अपशब्दों का उपयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version