पब्लिक सेक्टर को धराशायी करने की हो रही है कोशिश : अहमद
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो नगर कमेटी का वार्षिक सम्मेलन बोकारो : हीरा के व्यापारी को 13 हजार करोड़ व शराब व्यवसायी को 09 हजार करोड़ रुपया का लोन देकर देश से भगाने का काम किया गया. सरकार सोची-समझी रणनीति के तहत सरकारी बैंकों को नुकसान पहुंचा रही है. यह बात कम्युनिस्ट नेता एके अहमद ने […]
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो नगर कमेटी का वार्षिक सम्मेलन
बोकारो : हीरा के व्यापारी को 13 हजार करोड़ व शराब व्यवसायी को 09 हजार करोड़ रुपया का लोन देकर देश से भगाने का काम किया गया. सरकार सोची-समझी रणनीति के तहत सरकारी बैंकों को नुकसान पहुंचा रही है. यह बात कम्युनिस्ट नेता एके अहमद ने कही. शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो नगर लोकल कमेटी का आठवां वार्षिक सम्मेलन हुआ. सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में अहमद बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : हर दिन नया घोटाला सामने आ रहा है. पब्लिक सेक्टर को धराशायी करने की कोशिश हो रही है.
गोपाल ठाकुर बने सेक्टर आठ के सचिव : श्री अहमद ने कहा : बीएसएल के हर विभाग में आउटसोर्सिंग से काम हो रहा है. मजदूरों की सुविधा में कटौती हो रही है. वेज रिविजन लंबित पड़ा है. पार्टी जल्द ही मजदूरों की समस्या को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. कहा : देश में अशांति का माहौल है. सरकार की नीतियां आर्थिक रूप से चोट पहुंचा रही है. हर वर्ग परेशान है. गोपाल ठाकुर को सेक्टर 08 शाखा का सचिव बनाया गया. एमपी सिंह, सीडी शर्मा, नागेश्वर सिंह, एम बिंदानी समेत कई मौजूद थे.