17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कुल 1136 अनुज्ञप्तिधारी, 243 ने नहीं जमा किया शस्त्र

आदेश की अवहेलना से डीसी व एसपी नाराज

रंजीत कुमार, बोकारो : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व स्वच्छ बनाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुल 1136 अनुज्ञप्तिधारी है. लगभग 243 अनुज्ञप्तिधारियों ने अब तक शस्त्रों को जमा नहीं करवाया है. इससे डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश नाराज है. डीइओ सह डीसी ने शस्त्र दंडाधिकारी को अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किया है. डीसी ने आदेश जारी किया था. इसके तहत जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तियों व शस्त्रों को संबंधित वैध शस्त्र दुकान, पुलिस केंद्र व थाना में जमा करना था. अंतिम चेतावनी देने के बाद भी काफी संख्या में शस्त्र अनुज्ञप्तियों ने शस्त्रों का जमा नहीं किया है. जिले के गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) पर डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश की विशेष नजर है. लगातार इसकी समीक्षा थाना प्रभारी से की जा रही है. लगातार फरार गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. लगभग पांच दर्जन से अधिक वारंटी जेल भेजे जा चुके है. लंबित सभी एनबीडब्ल्यू को अभियान चलाकर निष्पादित करने का दबाव थाना प्रभारी पर है. रोजाना वारंटियों के खिलाफ थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन मामले की समीक्षा भी निगरानी का संबंधित पदाधिकारी कर रहे है. विभिन्न थानों से 107 के तहत की गयी कार्रवाई पर भी विशेष निगरानी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें