बोकारो SBI लॉकर ब्रेक मामला : हसन चिकना गिरोह का पांचवा सहयोगी मोहम्मद अख्तर गिरफ्तार

बोकारो : स्टेट बैंक के लॉकर काट कर दस करोड़ की संपत्ति लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम मंदिर के पास से हावड़ा का शख्स अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में चार अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 6:32 PM

बोकारो : स्टेट बैंक के लॉकर काट कर दस करोड़ की संपत्ति लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम मंदिर के पास से हावड़ा का शख्स अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में चार अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन हसन चिकना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

कौन है हसन चिकना

हसन चिकना समेत उसके सहयोगियों की कई शहरों में चल-अचल संपत्ति है. हसन चिकना का करोड़ों रुपये का मकान है, जबकि उसका कोई व्यवसाय या कमाई का वैध जरिया भी नहीं है. पुलिस का मानना है कि उसने व उसके सहयोगियों ने चोरी कर काफी संपत्ति जमा की है. पुलिस हसन चिकना के सहयोगियों के आय का स्रोत भी खोज रही है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि 25 दिसंबर की रात को 11:44 बजे के बाद चोरी हुई थी. 28 मिनट के अंदर चोर खिड़की के चार रड काट कर बैंक के अंदर रात 12:10 बजे दाखिल हुए थे. सबसे पहले रास्ते में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरा का तार काट दिया. इस तरह 12:33 बजे के बाद बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी व सायरन का कनेक्शन वायर काट कर चोरों ने सभी को डेड कर दिया. इसके बाद गैस कटर से लॉकर रूम का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया. गैस कटर के सहारे बैंक में ग्राहकों के लॉकरों काटा गया था.

Next Article

Exit mobile version