शादी से इनकार करने पर पिता ने साढ़ू की मदद से चाकू गोद कर बेटी को मार डाला

कल्पना कुमारी की हुई थी ऑनर किलिंग घटना में प्रयुक्त चाकू पिता के घर से बरामद, जेल गये आरोपी बोकारो/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह डबलस्टोरी की रहनेवाली युवती कल्पना कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन कर दिया. कल्पना की ऑनर किलिंग हुई थी. शादी करने से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 9:21 AM
कल्पना कुमारी की हुई थी ऑनर किलिंग
घटना में प्रयुक्त चाकू पिता के घर से बरामद, जेल गये आरोपी
बोकारो/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह डबलस्टोरी की रहनेवाली युवती कल्पना कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन कर दिया. कल्पना की ऑनर किलिंग हुई थी. शादी करने से इनकार करने पर उसके पिता और एक रिश्तेदार ने मिल कर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को कल्पना के पिता की निशानदेही पर उसके घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने कल्पना के पिता जारंगडीह एमक्यू-डबल स्टोरी के क्वार्टर संख्या 90 निवासी सीसीएल कर्मी अशोक घांसी, अशोक घांसी के साढ़ू बंधु नायक (ग्राम कुसुमडीह, थाना गोला, जिला रामगढ़) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. बोकारो एसपी कार्तिक एस ने शुक्रवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि कल्पना की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है. उसके पिता और मौसा ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
तय युवक से शादी नहीं करना चाहती थी कल्पना
एसपी ने बताया कि कल्पना की शादी उसके पिता अशोक घांसी ने रांची के युवक से तय कर दी थी. लेकिन कल्पना उक्त युवक से शादी नहीं करना चाहती थी. वह किसी अन्य युवक से शादी करना चाहती थी. कल्पना को समझाने उसके पिता ने अपने साढ़ू बंधु नायक को अपने घर बुलाया. 20-21 मार्च की रात कल्पना के पिता व मौसा ने उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी भी सूरत में शादी करने को तैयार नहीं हुई.
इससे उसके पिता व मौसा आक्रोशित हो गये. घर में रखे चाकू से गोद-गोद कर दोनों ने कल्पना की हत्या कर दी. सुबह कल्पना की हत्या उसके अज्ञात प्रेमी द्वारा करने की अफवाह फैला दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और उसके पिता से पूछताछ की तो बार-बार पिता बयान बदलते रहे. पुलिस को कल्पना के पिता पर हत्या करने का शक हुआ. बाद में थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतका के पिता ने इज्जत की खातिर कल्पना की हत्या करने की बात कबूली.

Next Article

Exit mobile version