मैथन में सड़क हादसे में छात्रा की मौत, रोड जाम

स्कूटी पर थी दो छात्राएं, दूसरी घायल मैथन : बीएसके कॉलेज मैथन के समीप शनिवार को पूर्वाह्न 11.20 बजे एक ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार दो छात्राओं में एक प्रथमी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि दूसरी छात्रा लक्ष्मी कुमारी घायल है. बीएसके कॉलेज मैथन की आइए की दोनों छात्राएं परीक्षा देने कुमारधुबी हाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 3:34 AM

स्कूटी पर थी दो छात्राएं, दूसरी घायल

मैथन : बीएसके कॉलेज मैथन के समीप शनिवार को पूर्वाह्न 11.20 बजे एक ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार दो छात्राओं में एक प्रथमी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि दूसरी छात्रा लक्ष्मी कुमारी घायल है. बीएसके कॉलेज मैथन की आइए की दोनों छात्राएं परीक्षा देने कुमारधुबी हाई स्कूल कुमारधुबी जा रही थीं. घटना से आक्रोशित अभाविप मैथन इकाई ने बीएसके कॉलेज के समीप रोड जाम कर दिया. भाजपा के कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गये. मासस कार्यकर्ताओं ने भी घटनास्थल के समीप धरना शुरू कर दिया. घटना को लेकर जीटी रोड छह घंटे तक जाम रहा.
परीक्षा से पूर्व पूजा करने जा रही थीं दोनों
बैजना निवासी इसीएलकर्मी श्यामलाल मुंडा की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (18) व बैजना के ही आदर्श कॉलोनी निवासी इसीएलकर्मी जीतन रवानी की पुत्री प्रथमी कुमारी इंटर फाइनल की परीक्षा देने के लिए कुमारधुबी के लिए निकली थी. दोनों सहेली अंतिम परीक्षा को लेकर कल्याणेश्वरी मंदिर पूजा अर्चना को जा रही थी. स्कूटी लक्ष्मी चला रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें प्रथमी ट्रैक्टर के नीचे आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लक्ष्मी को मामूली चोटें आयीं. मृतका प्रथमी अपने पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी. उसका पैतृक गांव निरसा का कुंथल है.

Next Article

Exit mobile version