तांतरी दक्षिणी के ग्रामीणों ने उपायुक्त से की शराब दुकान अन्यत्र ले जाने की मांग

बोकारो : तांतरी दक्षिणी के ग्रामीण मुखिया टीना देवी के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी से मिले और पंचायत के शिव मंदिर रोड में खुली सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने की मांग की. आवेदन में कहा कि आवासीय क्षेत्र में शराब दुकान होने के कारण आये दिन झगड़ा और मारपीट की घटना होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 6:38 AM

बोकारो : तांतरी दक्षिणी के ग्रामीण मुखिया टीना देवी के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी से मिले और पंचायत के शिव मंदिर रोड में खुली सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने की मांग की. आवेदन में कहा कि आवासीय क्षेत्र में शराब दुकान होने के कारण आये दिन झगड़ा और मारपीट की घटना होती रहती है. आसपास की महिलाएं असहज व असुरक्षित महसूस करती हैं. मुखिया ने डीसी को बताया कि इस मुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया गया, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. डीसी ने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई करने का आवासन दिया. ग्रामीणों के साथ वैश्य तैलिक समाज के नेता सहदेव साव भी मौजूद थे.

बांध उमवि के प्रिंसिपल के खिलाफ जांच का निर्देश : डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने मंगलवार को ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद गोमिया प्रखंड के उमवि, बांध के प्रिंसिपल भीम बैठा के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है. डीएसइ वीणा कुमारी को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने प्रिंसिपल पर मनमाने ढंग से स्कूल चलाने, स्कूल से अनुपस्थित रहने व गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version