अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन की पहली ढलक पिछले दिनों लांच की गई. अक्षय के चरित्र के बारे में कहा जा रहा था, कि उनका कैरेक्टर फिल्म में दाउद अब्राहम के साथ मिलता जुलता है.
पर अक्षय ने इस बात को नकारते हुए कहा कि उनका रोल फिल्म में काफी अलग है और दाउद से मिलता नहीं है. फिल्म 2010 में आई वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई की सीक्वल है. फिल्म के पहले भाग में दो गैंगस्टरों के बीच पैसा और पावर की लाड़ाई थी, पर दूसरे भाग में एक प्रेम त्रिकोण दिखाया गया है. फिल्म में इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में हैं. फिल्म इस साल ईद के अवसर पर रिलीज की जाएगी.