कार को धक्का मार कर पिकअप वैन पलटा, चार लोग घायल
पेटरवार : एनएच 23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैया के निकट एक मालवाहक पिकअप वैन (जेएच 11 एस 2562) ब्रेक फेल होने के कारण असंतुलित हो कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच 09 एस 9909) को टक्कर मारते हुए पलट गया. वैन में सवार चार सब्जी व्यापारी घायल हो गये़ घायल सुरेश राम (45 […]
पेटरवार : एनएच 23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैया के निकट एक मालवाहक पिकअप वैन (जेएच 11 एस 2562) ब्रेक फेल होने के कारण असंतुलित हो कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच 09 एस 9909) को टक्कर मारते हुए पलट गया. वैन में सवार चार सब्जी व्यापारी घायल हो गये़ घायल सुरेश राम (45 वर्ष), आशीष राम (20 वर्ष), सहदेव राम (50 वर्ष) और संजीत राम (25 वर्ष) डुमरी के जागीदीरी गांव के रहने वाले हैं.
ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से उन्हें पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया़ घटना रविवार दिन साढ़े 11 बजे की है़ पिकअप वैन गोला से सब्जी लेकर जा रहा था. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया़ स्वीफ्ट डिजायर कार बोकारो सेक्टर टू निवासी घनश्याम की है.