बोकारो जेनरल अस्पताल की एसएमओ बनीं डॉ सीमा
कई सेल अधिकारियों का अंतर संयंत्र तबादला बोकारो : सेल के कई अधिकारियों का अंतर संयंत्र तबादला किया गया है. इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. किरीबुरू जेनरल अस्पताल (आरएमडी) की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल डॉ सीमा दास का तबादला बोकारो जेनरल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर किया […]
कई सेल अधिकारियों का अंतर संयंत्र तबादला
बोकारो : सेल के कई अधिकारियों का अंतर संयंत्र तबादला किया गया है. इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. किरीबुरू जेनरल अस्पताल (आरएमडी) की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल डॉ सीमा दास का तबादला बोकारो जेनरल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर किया गया है.
बीएसएल के डीजीएम वाटर मैनेजमेंट बीएस पोपली का तबादला डीजीएम विजिलेंस एंड एसीवीओ – एसआरयू में किया गया है. एसआरयू
के डीजीएम विजिलेंस एंड एसीवीयू बीपी वर्णवाल का तबादला बीएसएल में डीजीएम पर्सनल के पद पर किया गया है.