जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है : जयदेव

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह भक्ति संगीत संध्या संपन्न सेक्टर 03/ई स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुआ था आयोजन बोकारो : जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. धर्मनिष्ठ होना जरूरी है. सब कुछ धर्म के सापेक्ष होता है, धर्म में कुछ भी निरपेक्ष नहीं होता है. यह बातें कथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:29 AM

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह भक्ति संगीत संध्या संपन्न

सेक्टर 03/ई स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हुआ था आयोजन
बोकारो : जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. धर्मनिष्ठ होना जरूरी है. सब कुछ धर्म के सापेक्ष होता है, धर्म में कुछ भी निरपेक्ष नहीं होता है. यह बातें कथा वाचक पंडित जयदेव शास्त्री ने कही. मंगलवार देर शाम सेक्टर 03/इ स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह भक्ति संगीत संध्या का समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह शामिल हुए. आयोजन श्रीराम सेना की ओर से किया गया था.
श्री सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन वैदिक धर्म प्रेम, सद्भभाव व शौर्य की पाठशाला है, जो विश्व बंधुत्व व विश्व कल्याण की बात करता है. राष्ट्र देवता के समान होता है. राष्ट्र के प्रति अगाढ़ प्रेम व समर्पण का जज्बा होना चाहिए. आयोजन समिति के प्रमुख अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र राय, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, बी पांडेय, राघव सिंह राजपूत, गोपाल कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, मधुकर सिंह, डीडी सिंह, मुकेश सिंह अादि मौजूद थे.
आइआइटी गांधीनगर से एमटेक करने का अवसर
ऑनलाइन होगा आवेदन
आइआइटी, गांधीनगर के एमटेक प्रोग्राम्स में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को हर डिसिप्लिन के लिए अलग फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म जमा करवाने के साथ ही 200 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी. हालांकि एससी, एसटी, पीडी कैटेगिरी के आवेदकों को 100 रुपए की आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी. इधर, आइआइटी-आइएसएम धनबाद ने अपने मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाये हैं. इंस्टीट्यूट की ओर से यह आवेदन सत्र 2018 में नामांकन के लिए है. नामांकन को इच्छुक व योग्यताधारी उम्मीदवार 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन गेट के स्कोर के आधार पर किया जायेगा. गेट स्कोर के बाद उम्मीदवारों को काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. आइआइटी धनबाद ने अपनी नामांकन संबंधी सूचना में आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश पढ़ने का सलाह भी दिया है.
एसआरएमआइएसटी, चेन्नई ने आवेदन की तारीख बढ़ायी
बीटेक और स्वास्थ्य विज्ञान के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले की एसआरएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2018 तक बढ़ा दी गयी हैं. प्रवेश परीक्षा की स्लॉट बुकिंग नौ अप्रैल 2018 से शुरू होगी और प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ली जायेगी. मेरिट लिस्ट के तीन मई को जारी होने की उम्मीद है. हालांकि एमटेक-एसआरएमजीइइ (पीजी) और एमबीए-एसआरएमजेइएम के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई तक खुलेगा. एमटेक और एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई को होगी. अधिक जानकारी www.srmuniv.ac.in पर उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version