भारत बंद में कल शामिल होगा झारखंड पब्लिक स्कूल एसोसिएशन
अनावश्यक कानून थोप कर निजी विद्यालयों को परेशान कर रही सरकार : जीपी सिंह बोकारो : निजी स्कूलों को लेकर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (निसा) ने सात अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है. झारखंड पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी बंद का समर्थन करेगा. यह जानकारी एसोसिएशन […]
अनावश्यक कानून थोप कर निजी विद्यालयों को परेशान कर रही सरकार : जीपी सिंह
बोकारो : निजी स्कूलों को लेकर सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (निसा) ने सात अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है. झारखंड पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी बंद का समर्थन करेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रचार-प्रसार व हर बच्चे को विद्यालय की सुविधा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन, व्यावहारिक रूप से सरकारी स्कूल से इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है.
इसके कारण निजी विद्यालयों की भागीदारी अनिवार्य हो गयी है. लेकिन सरकार अनावश्यक कानून लाद कर निजी विद्यालयों को परेशान कर रही है. इससे शिक्षा पर असर होता है. सरकार निजी स्कूल की समस्या दूर करने की पहल करे. ऐसा नहीं होने पर एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
सेवानिवृत्ति राशि के प्रबंधन की दी गयी जानकारी
बोकारो एिक्टविटी
धनबाद में होगा ‘झारखंडेक माटी’ फिल्म का ऑडिशन
प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशना जरूरी
बेहतर टीम वर्क से मिलेगी सफलता : डीआइजी