बीजीएच की अटेंडेंट व पुत्र का गला रेता

बोकारो: रविवार की देर रात सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-151 निवासी बोकारो जेनरल अस्पताल की महिला अटेंडेंट मीनाक्षी नायक (35 वर्ष) व उसके पुत्र राकेश नायक (15 वर्ष) को उसके घर में गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया. आरोपितों ने घर में लूटपाट भी की. घटना के बाद घर के दरवाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 8:49 AM

बोकारो: रविवार की देर रात सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-151 निवासी बोकारो जेनरल अस्पताल की महिला अटेंडेंट मीनाक्षी नायक (35 वर्ष) व उसके पुत्र राकेश नायक (15 वर्ष) को उसके घर में गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया.

आरोपितों ने घर में लूटपाट भी की. घटना के बाद घर के दरवाजा पर बाहर से ताला लगा कर आरोपित फरार हो गये. घटना को अंजाम देने वाला युवक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआडीह निवासी बिट्टू साव व उसकी पत्नी सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1547 निवासी रीना कुमारी है. सूचना पाकर बीएस सिटी थानेदार अशोक कुमार सिंह, हरला थानेदार राजेश रजक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लुटेरे पति-पत्नी की तलाश में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का मास्टर माइंड युवक बिट्टू गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता है. विगत दो माह से वह बोकारो में रह रहा था.

आरोपित ने उठाया परिचय का लाभ : युवक बिट्टू साव के पिता व मीनाक्षी के पति स्वर्गीय राजन कुमार नायक के बीच अच्छी दोस्ती थी. पति की मौत के बाद मीनाक्षी को अनुकंपा के आधार पर आठ जून 2010 को नौकरी मिली. पूर्व परिचित होने के कारण बिट्टू मीनाक्षी के घर अक्सर आया-जाया करता था. संबंधित ब्लॉक के लोगों का कहना है कि रविवार की शाम भी उक्त युवक होंडा साइन बाइक से मीनाक्षी के घर आया था. पुलिस ने बताया : बिट्टू के पिता को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 230 में गार्ड का काम करते हैं. पूर्व में मीनाक्षी उक्त प्लॉट में ही रहती थी.

कैसे हुई घटना : बीजीएच में इलाज के बाद मीनाक्षी ने पुलिस को बताया : रविवार की रात 10 बजे बिटू ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया. फोन कर बताया कि उसकी बाइक सेक्टर दो में पंक्चर हो गयी है. पत्नी भी साथ में है. इस कारण दोनों आज रात उसके घर पर ही रहेंगे. पूर्व परिचित होने के कारण मीनाक्षी को कोई एतराज नहीं हुआ. कुछ ही देर में बिट्टू व उसकी पत्नी रीना कुमारी आयी. दोनों ने बताया कि उन्होंने खाना खा लिया है. इसके बाद रीना व मीनाक्षी एक कमरे में और बिट्टू व मीनाक्षी का पुत्र राकेश नायक बाहर वाले कमरे में सो गये. सोने से पहले बिट्टू ने मीनाक्षी से पांच हजार रुपये मांगा था, लेकिन उसने रकम देने इनकार कर दिया था. राकेश टीवी पर आइपीएल देख रहा था.

पहले पुत्र का फिर मां का गला रेता : रात दो बजे के करीब मीनाक्षी की नींद खुली तो उसने देखा कि रीना उसे पकड़ कर गरदन दबा रही है. पास में ही बिट्टू खून से सना चाकू लेकर खड़ा था. बिट्टू ने बताया कि उसके पुत्र का गला रेत दिया है. जल्दी से घर में रखा पैसा व गहना जेवरात की जानकारी दे दो नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कर दी जायेगी. इसके बाद घर के आलमारी की चाबी लेकर एक हजार रुपया नगद, गहना जेवरात, तीन बैंक का एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन ले लिया. चाकू के बल पर एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर मीनाक्षी के गला में मौजूद सोना की चैन, कान बाली व पायल भी खोल लिया. लूट की घटना को अंजाम देकर मीनाक्षी का भी गला रेत दिया. गला रेतने के बाद बिट्टू ने कहा कि वह बाहर से घर का ताला बंद कर जा रहा है. अगर एटीएम का पिन नंबर गलत निकला तो फिर से आकर वह उसकी हत्या कर देगा. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी बाहर से ताला लगा कर चले गये. दोनों ने सोचा कि माता व पुत्र की कुछ ही देर मे मौत हो जायेगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

खिड़की का शीशा तोड़ कर लोगों को बुलाया : सुबह पांच बजे के आस-पास मीनाक्षी को होश आया. किसी तरह वह अपने आवास का शीशा तोड़ कर नीचे गिरायी. शीशा नीचे गिरता देख नीचे रहने वाले मीनाक्षी के घर आये तो अंदर से कराहने की आवाज सुन कर लोगों को घटना की भनक मिली. ब्लॉक के लोगों ने ताला तोड़ कर खून से लथपथ मीनाक्षी व उसके पुत्र को बीजीएच में भरती कराया. ब्लॉक के लोगों ने बताया कि मीनाक्षी के दो पुत्र हैं. दोनों पुत्र ओड़िसा में रह कर पढ़ाई करते हैं. घटना में घायल बड़ा पुत्र राकेश अभी हाल ही में गरमी छुट्टी में अपनी माता के पास आया था.

सामने के आवास में भी बंद था ताला : मीनाक्षी के आवास के सामने होम गार्ड का जवान मंटू सिंह रहता है. रात के समय मंटू अपनी ड्यूटी पर सिटी पार्क गया था. इस कारण उसके घर में ताला बंद था. सामने के घर में ताला बंद देख कर अभियुक्त को मौका मिल गया और घटना को बड़ी चालाकी से अंजाम देकर आराम से निकल गया. ब्लॉक के लोगों ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी.

सिटी डीएसपी को मिली सफलता : सिटी डीएसपी सहदेव साव ने बीजीएच की महिला कर्मचारी मीनाक्षी व उसके पुत्र को गला रेत कर जख्मी करने वाले दोनों अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिट्टू साव व उसकी पत्नी रीना कुमारी शामिल हैं. दोनों पीड़ितों की निशानदेही पर पुलिस ने घर से लूटे गये सोना-चांदी के जेवरात व महिला कर्मी के एटीएम से निकाले गये लगभग 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version