बोकारो : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ता व झारखंड में ‘वाटरमैन’ के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री सिमॉन उरांव मिंज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का भ्रमण किया. बच्चों से बातचीत की. डीपीएस में संपन्न दो दिवसीय ‘शब्द’ कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के अवसर पर ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’ के बच्चों से बातचीत करते हुए श्री उरांव ने धैर्य और दृढ़ता को सफलता का रहस्य बताया. उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे ‘भगवान’ किसे मानते हैं? कुछ ने माता-पिता तो कुछ ने गुरु आदि का नाम लिया. श्री उरांव ने कहा : दरअसल ये सभी माध्यम हैं, लेकिन ‘भगवान’ हम सबके भीतर हैं.
Advertisement
संयंत्र में चोरी करते एक पकड़ाया धैर्य और दृढ़ता है सफलता का रहस्य
बोकारो : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ता व झारखंड में ‘वाटरमैन’ के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री सिमॉन उरांव मिंज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का भ्रमण किया. बच्चों से बातचीत की. डीपीएस में संपन्न दो दिवसीय ‘शब्द’ कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के अवसर पर ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’ के बच्चों से बातचीत करते हुए श्री उरांव ने […]
ऋण लेकर 60-70 कुओं और तालाब की खुदाई : श्री उरांव ने बच्चों के साथ अपनी बात शेयर करते हुए बताया : किस तरह उन्होंने सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाया. ऋण लेकर 60-70 कुओं और तालाब की खुदाई कर किस तरह लक्ष्य की ओर अग्रसर हुए. इससे गांव के लोग सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर हुए, बल्कि आस-पास के गांवों मेें निर्यात भी करने लगे. श्री उरांव ने बच्चों को सलाह दी कि वे घर में माता-पिता व स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार ही कार्य करें.
समाज के लिए एक मिसाल हैं सिमॉन उरांव : डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : श्री उरांव ने पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्यों की बदौलत समाज के लिए एक मिसाल कायम की है. उन्होंने रांची के समीप स्थित बेड़ो प्रखंड में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण, कुओं की खुदाई व तालाब निर्माण कर समाज व पर्यावरण के लिए जो योगदान दिया, उसके लिए उन्हें वर्ष 2016 में भारत सरकार की ओर से चतुर्थ सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया. उन्होंने कहा : श्री उरांव जैसे लोगों की बदौलत ही समाज व दुनिया में परिवर्तन संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement