11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सावधानी ही अग्नि दुर्घटना से बचायेगी

बोकारो : राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बोकारो अग्निशमन केंद्र का सप्ताह व्यापी कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ. अग्निशमन अधिकारी फुलन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने कहा : 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर विस्फोटकों से लदे जहाज में आग लग गयी […]

बोकारो : राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बोकारो अग्निशमन केंद्र का सप्ताह व्यापी कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ. अग्निशमन अधिकारी फुलन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने कहा : 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर विस्फोटकों से लदे जहाज में आग लग गयी थी.
आग बुझाने के प्रयास में डिप्टी चीफ अग्निशमन अधिकारी समेत 66 फायर कर्मचारी शहीद हो गये थे. उनकी याद में अग्निशमन विभाग हर साल 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाता है. इसका उद‍्देश्य, शहरवासियों को विभिन्न अवसरों पर आग लगने की दशा में बरती जाने वाली विभिन्न प्रकार की सावधानियों की जानकारी देना है. अग्निशमन अधिकारी ने बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी कार्तिक एस व चास एसडीओ सतीश चंद्रा से मुलाकात कर उन्हें फ्लैग लगाया. साथ ही अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री देकर अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी. इसके अलावा नगर के विभिन्न नर्सिंग होम समेत अन्य दुकानदारों को भी आग लगने के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में समझाया गया. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के क्रम में प्रत्येक दिन 20 अप्रैल तक नगर के विभिन्न स्कूलों व भीड़ भाड़ वाले स्थलों में लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति अवगत कराया जायेगा.
अग्निजनित दुर्घटना रोकना हम सबकी जिम्मेवारी : एसके सिंह
बोकारो. बीएसएल अग्निशमन विभाग की ओर से शनिवार को बीएसएल मेन गेट फायर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा दिवस मना. उद्घाटन मुख्य अतिथि इडी संकार्य एसके सिंह ने 14 अप्रैल 1944 को शहीद फायर फाइटर्स को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद श्री सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. कहा : अग्नि दुर्घटनाओं को रोकना हम सबके लिए जरूरी है. विभाग में अनुबंध पर कार्यरत फायर फाइटर्स के लिए प्रशिक्षण व सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए मार्ग दर्शन दिया गया. राजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही नौ से 14 अप्रैल तक चले अग्निसुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी गयी. सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं के उप महाप्रबंधक आनंद रौतेला ने किसी भी तरह के अग्नि दुर्घटनाओं से निबटने के प्रयास पर बल दिया. यांत्रिकी महाप्रबंधक बीपी सिंह ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. एसएन मिश्र ने संयंत्र में अग्नि दुर्घटनाओं स हुए नुकसान को भविष्य में कम करन के लिए विशेष प्रशिक्षण व टीम वर्क पर जोर दिया. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान ड्रील के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रजनीश व धन्यवाद ज्ञापन अग्निशमन सेवाएं के प्रबंधक एसएस मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें