बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलें : सीइओ

बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित आंबेडकर मैदान में शनिवार को सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से डॉ आंबेडकर की 127 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ पीके सिंह, इडी प्रोजेक्ट आरसी श्रीवास्तव, जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, चास महापौर भोलू पासवान ने संयुक्त रूप से डॉ आंबेडकर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 6:31 AM
बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित आंबेडकर मैदान में शनिवार को सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से डॉ आंबेडकर की 127 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ पीके सिंह, इडी प्रोजेक्ट आरसी श्रीवास्तव, जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, चास महापौर भोलू पासवान ने संयुक्त रूप से डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया.
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा : बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज का कल्याण हो सकता है. श्री मांझी व श्री पासवान ने कहा : केंद्र की सरकारों ने दलितों व शोषितों के साथ कभी भी न्याय नहीं किया. हमें आज भी पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है. एससी एसटी एक्ट में संशोधन नहीं किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष एमके अभिमन्यु व संचालन कलिआन मांझी ने किया. मौके पर अनिल कुमार, धर्मा पासवान, सहदेव भुइंया, महेश पासवान, प्रमोद रजक, इंदल पासवान, झारखंड सुपन (डोम) कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव बैजनाथ कुमार, सुधीर कुमार हरि, श्रीकांत तुरी, दिनेश रविदास, रवींद्र महली, धनंजय दास आदि मौजूद थे.
एसबीआइ क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय
बोकारो. सेक्टर चार स्थित एसबीआइ के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीता शरण सिंह, मुख्य प्रबंधक सीएमबीसीएस मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक सीबीआर कविता कुमारी, प्रबंधक एचआर ज्योति मिश्र ने संयुक्त रूप से केक काट कर किया. मौके पर दिवाकर झा, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, सरिता कुमारी, आर मांझी, राम गुलाम पासवान, लाल मोहन पासवान, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version