Advertisement
मेयर के मुहल्ले में ही पेयजल की किल्लत, सड़क भी जर्जर
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में मेयर भोलु पासवान के मुहल्ले में भी पानी की किल्लत है. वार्ड नंबर 25 स्थित यदुवंश नगर (पीपल पेड़ मुहल्ला) में निगम के सप्लाइ पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है. इसके कारण हर साल गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ जाती है. रविवार को ‘प्रभात खबर आपके […]
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में मेयर भोलु पासवान के मुहल्ले में भी पानी की किल्लत है. वार्ड नंबर 25 स्थित यदुवंश नगर (पीपल पेड़ मुहल्ला) में निगम के सप्लाइ पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है. इसके कारण हर साल गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ जाती है. रविवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम’ के दौरान यहां के लोगों ने बताया कि पानी के लिए सुबह से ही डिब्बा लेकर यहां-वहां भटकने को विवश हैं. एकमात्र डीप बोरिंग पर लगभग 60 परिवार आश्रित है.
डीप बोरिंग में 12 प्वाइंट बनाये गये हैं. सभी प्वाइंट में भीड़ रहती है. एक बाल्टी पानी भरने में लगभग 15 मिनट लग जाता है. डीप बोरिंग का पानी सीधे नल में जाता है. टंकी भी नहीं बनायी गयी है. इसके कारण पानी का प्रेशर काफी कम रहता है. गर्मी में डीप बोरिंग भी पानी देना बंद कर देता है. यहां के लगभग भी लोग होल्डिंग टैक्स देते हैं. इसलिए पानी की समस्या दूर करने के लिए यहां पाइप लाइन बिछायी जाये.
सड़क पर निकले पत्थर, इस पर चलना है दुष्कर
यदुवंश नगर पीपल पेड़ के पास सड़क अत्यंत ही जर्जर है. सड़क पर उभरे पत्थरों के कारण दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती है. लोगों ने बताया कि अक्सर साइकिल या बाइक चालक गिर कर घायल हो रहे हैं. अजीत कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले वह एक बच्चे को लेकर साइकिल से सड़क पर गिर गया था. सड़क के पत्थरों से चोट लग जाने से वह घायल हो गया. लोगों ने बताया कि मुहल्ले की नालियों की भी सफाई ठीक ढंग से नहीं की जाती है. कई जगह नाली तो बना ही नहीं है. लोगों ने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय पार्षद व निगम कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement