सीसीइ से अवगत हो रहे हैं टीचर
बोकारो: सेक्टर-तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के टीचर इन दिनों कंप्यूटर व सीसीइ के विविध पहलुओं से अवगत हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इसमें स्कूल के शिक्षकों को कंप्यूटर के साथ-साथ सीसीइ की भी जानकारी दी रही है. प्रशिक्षण को […]
बोकारो: सेक्टर-तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के टीचर इन दिनों कंप्यूटर व सीसीइ के विविध पहलुओं से अवगत हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.
इसमें स्कूल के शिक्षकों को कंप्यूटर के साथ-साथ सीसीइ की भी जानकारी दी रही है. प्रशिक्षण को दो भागों में बांट कर संचालित किया जा रहा है. गरमी छुट्टी के इस रचनात्मक इस्तेमाल से शिक्षक समुदाय उत्साहित हैं.
कंप्यूटर पर होगा मूल्यांकन : पहले भाग में ऑनलाइन मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज के दौर में कंप्यूटर की अहमियत से सभी अवगत हैं. स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि विषयगत मांग व जरूरत के हिसाब से सभी टीचर कंप्यूटर में दक्ष हों. कंप्यूटर ट्रेनिंग का सबसे बड़ा मकसद यही है. शिक्षकों ने कहा : अब कंप्यूटर पर परीक्षा की कॉपी की जांच आसान होगी.
सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीइ) पद्घति : प्रशिक्षण के दूसरे भाग में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सीबीएसइ की सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीइ) पद्घति के विविध पहलु की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इस भाग का संचालन स्कूल की प्राचार्या हेमलता विश्वास कर रही हैं. श्रीमती विश्वास सीबीएसइ अनुमोदित मास्टर ट्रेनर भी हैं. स्कूल प्रबंधन का मानना है कि इस प्रशिक्षण शिविर से छात्र प्रत्यक्षत: लाभान्वित होंगे. प्रशिक्षण में उप प्राचार्य जयंत विश्वास सहित सभी टीचर शामिल हैं.