गिरिराज सिंह ने भरा बेल बांड

बोकारो: भाजपा नेता गिरिराज सिंह अग्रिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार को अपना बेल बांड भरने स्थानीय एसडीजेएम अमित शेखर की अदालत में उपस्थित हुए. श्री सिंह के साथ उनके अधिवक्ता टीएन ठाकुर, एलपी सिंह, आरके राय, बीके शर्मा व एसके राय भी मौजूद थे. अदालत में गिरिराज सिंह के अधिवक्ता ने आचार संहिता उल्लंघन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 8:59 AM

बोकारो: भाजपा नेता गिरिराज सिंह अग्रिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार को अपना बेल बांड भरने स्थानीय एसडीजेएम अमित शेखर की अदालत में उपस्थित हुए. श्री सिंह के साथ उनके अधिवक्ता टीएन ठाकुर, एलपी सिंह, आरके राय, बीके शर्मा व एसके राय भी मौजूद थे.

अदालत में गिरिराज सिंह के अधिवक्ता ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत का हवाला देते हुए उनका बेल बांड प्रस्तुत किया. हाई कोर्ट ने गिरिराज सिंह को स्थानीय न्यायालय में 20-20 हजार के दो जमानतदार प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. बतौर जमानतदार स्थानीय भाजपा नेता एनके राय व श्री सिंह के गांव बढ़इयां (लखीसराय) निवासी धनंजय कुमार सिंह ने अदालत के समक्ष कागजात पेश किये.

क्या है मामला : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में स्थानीय प्रशासन ने गिरिराज सिंह के खिलाफ हरला थाना कांड संख्या 57/14 दर्ज किया था. सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ मैदान में चुनावी सभा के दौरान गिरिराज सिंह पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत की अरजी प्रस्तुत की गयी थी.

स्थानीय न्यायालय से नामंजूर हुआ था एबीपी : न्यायाधीश ने मामले को सुनवाई के लिए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपिन बिहारी की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था. न्यायाधीश विपिन बिहारी ने सुनवाई के बाद 27 अप्रैल को अग्रिम जमानत की अरजी रिजेक्ट कर दी थी. इसके बाद गिरिराज सिंह के अधिवक्ता राजीव रंजन ने अग्रिम जमानत की अरजी हाई कोर्ट में फाइल की थी. नौ मई को हाई कोर्ट ने गिरिराज सिंह की अग्रिम जमानत अरजी मंजूर कर ली. हाई कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर स्थानीय एसडीजेएम की अदालत में उपस्थित होकर बेल बांड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर श्री सिंह एसडीजेएम की अदालत में उपस्थित हुए थे. बेल बांड पेश करने के बाद गिरिराज सिंह ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें जरूर न्याय मिलेगा. श्री सिंह के साथ धनबाद के सांसद पीएन सिंह व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता अदालत परिसर में आये थे. गिरिराज सिंह बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं.

Next Article

Exit mobile version