Advertisement
प्रबंधन ने किया मजदूरों से विश्वासघात
गांधीनगर : कॉमर्शियल माइनिंग को इजाजत देने के विरोध में सोमवार को होने वाली हड़ताल के स्थगन से नाराजगी विरोध दिवस के रूप में सामने आयी. प्रबंधन के साथ करार में शामिल एचएमएस व बीएमएस के अलावे शेष सीटू, इंटक, एटक व एक्टू विरोध में रहीं. एनसीओइएस सीटू ने सोमवार को खासमहल कोनार परियोजना एक्सकैवेशन […]
गांधीनगर : कॉमर्शियल माइनिंग को इजाजत देने के विरोध में सोमवार को होने वाली हड़ताल के स्थगन से नाराजगी विरोध दिवस के रूप में सामने आयी. प्रबंधन के साथ करार में शामिल एचएमएस व बीएमएस के अलावे शेष सीटू, इंटक, एटक व एक्टू विरोध में रहीं. एनसीओइएस सीटू ने सोमवार को खासमहल कोनार परियोजना एक्सकैवेशन परिसर में कॉमर्शियल माइनिंग की इजाजत से नाराजगी में विरोध दिवस मनाया. वक्ताओं ने करार को मजदूरों के साथ प्रबंधन का कुकृत्य करार दिया.
हड़ताल तोड़ने का कुकृत्य : मौके पर यूनियन प्रतिनिधियों सरकार और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन पर कोयला मजदूरों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा : कोयला मंत्री ने कुछ श्रमिक संगठनों को विश्वास में लेकर हड़ताल तोड़ने का कुकृत्य किया. किसी भी हाल में श्रम कानूनों में संशोधन नहीं होने देने की प्रतिबद्धता जतायी.
इनकी थी सहभागिता : मौके पर सीटू के सहायक महामंत्री भागीरथ शर्मा, क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई, शाखा सचिव जयनात तांती, मनोज पासवान, अख्तर खान, शंकर मंडल, गणपत रविदास, बाबूचंद किस्कू, राकेश नायक, राजेश पासवान, अविनाश सिन्हा, मनोज सिंह, मेहतरू, घांसीराम, श्रृष्टिधर शाहा, अंबु, लुकेश, शिवनंदन छत्री, रामकुमार, केशवचंद मंडल, रविकुमार, मो नसीम, समशुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, शम्स तबरेज, अरूप बनर्जी, टेकामन यादव, तपन गोस्वामी, राजनकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement