अंचल निरीक्षक व अमीन ने बंदोबस्ती की जमीन का किया निरीक्षण
तलगड़िया : चास प्रखंड के श्री महावीर जी उच्च विद्यालय बिजुलिया की जमीन की बंदोबस्ती व अतिक्रमण का मामला 16 अप्रैल को प्रभात खबर में प्रकाशित हुई. इसके बाद चास अंचल कार्यालय रेस हो गया. अंचल अधिकारी वंदना सेवजलकर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को एक टीम बनायी. टीम में अंचल निरीक्षक विजय […]
तलगड़िया : चास प्रखंड के श्री महावीर जी उच्च विद्यालय बिजुलिया की जमीन की बंदोबस्ती व अतिक्रमण का मामला 16 अप्रैल को प्रभात खबर में प्रकाशित हुई. इसके बाद चास अंचल कार्यालय रेस हो गया. अंचल अधिकारी वंदना सेवजलकर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को एक टीम बनायी.
टीम में अंचल निरीक्षक विजय कुमार महतो, अमीन सुरेश चंद्र महतो व सुभाष महतो को शामिल किया गया. अंचल निरीक्षक व अमीन ने सोमवार को विद्यालय पहुंच कर बंदोबस्ती व अतिक्रमण जमीन का निरीक्षण किया. श्री महतो ने बंदोबस्ती जमीन प्लॉट 298 में मापी का निरीक्षण किया. बताया कि विद्यालय के कागजात के अनुसार 298 प्लॉट खाता 78 की जमीन विद्यालय की है.
अतिक्रमण की गयी जमीन में विद्यालय की जमीन है. लोग मकान बना लिये हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से विद्यालय की जमीन की पूर्ण मापी कर चिह्नित करने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से अंचल में मापी कर चिह्नित करने का आवेदन देंगे. अभी जिस जमीन की बंदोबस्ती व अतिक्रमण हुआ है. उसका नक्शा सहित अंचलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे.
अधिकारी के आदेशानुसार कार्य होगा. इस दौरान आजसू नेता वासुदेव रजवार, पूर्व पंसस लोचन तुरी, अर्जुन रजवार, गौरीनाथ, सुरेश रजवार आदि ग्रामीण मौजूद थे. वासुदेव ने कहा कि विद्यालय की जमीन खाता 78 में 1195, 298, 1212, प्लॉट में कुल रकवा 15 एकड 78 डिसमिल है.