सजा सर्राफा बाजार, खरीदारों का इंतजार

बोकारो : वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग में भी इस तिथि को सबसे शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन किये गये शुभ काम का कभी क्षय नहीं होता, इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 7:47 AM
बोकारो : वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग में भी इस तिथि को सबसे शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन किये गये शुभ काम का कभी क्षय नहीं होता, इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहते है. इस साल अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को मनाया जायेगा.
अक्षय तृतीया के ही दिन भगवान परशुराम का जन्मदिन भी मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन विवाह करने वालों का सौभाग्य अखंड रहता है. स्कंद पुराण में उल्लेख किया गया है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को माता रेणुका के गर्भ से भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में जन्म लिया था. इसके साथ ही इस दिन लक्ष्मी माता की प्रसन्नता के लिए विशेष पूजा-पाठ करने का भी विधान है.
अक्षुण्ण फल प्रदान करने वाला दिन
अक्षय तृतीया के दिन को बेहद शुभ और अक्षुण्ण फल प्रदान करने वाला दिन भी कहा जाता है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को वनवास पर जाते समय अक्षय पात्र दिया था. यह एक ऐसा पात्र था जो कभी खाली नहीं होता था. साथ ही इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बचपन के दोस्त सुदामा की दरिद्रता को दूर की थी. अक्षय तृतीय को लेकर बोकारो-चास का सर्राफा बाजार सज गया है. ऑफरों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
सोना खरीदने की है विशेष परंपरा
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की विशेष परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. इसको देखते हुए सर्राफा बाजार में कहीं कोई फ्री मेकिंग चार्ज का ऑफर दे रहा तो कई विशेष तौर पर मेकिंग चार्ज पर 25 से लेकर 50 प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहा है. कुल मिलाकर मेकिंग चार्ज पर छूट के साथ ऑफरों का सर्राफा बाजार सज चुका है. हीरा जड़ित चूड़ियां, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट सहित गोल्ड की कई चीजें उपलब्ध हैं.
कार और बाइक की हो चुकी है बुकिंग
कार और बाइक बाजार में भी हलचल जोरों की है. चमचमाती वाहन सड़क पर उतरेंगी. कार में मारुति, टाटा, हुंडई, रिनॉल्ट की कई गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. उधर, बाइक में हीरो, होंडा, बजाज की भी एडवांस बुकिंग हुई है. कागजी कार्रवाई भी पहले ही कर ली गई है. इसमें से मारुति की सबसे अधिक वाहन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version