बोकारो : सेक्टर 06 में बनेगा परशुराम मंदिर, रखी गयी आधारशिला

संपूर्ण विप्र समाज ने मनायी परशुराम जयंती बोकारो : अहंकार का नाश करने के लिए भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का अवतरण हुआ था. पापियों का नाश कर भगवान परशुराम ने संसार को पाप मुक्त बनाया था. यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कही. बुधवार को सेक्टर 06 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 8:48 AM
संपूर्ण विप्र समाज ने मनायी परशुराम जयंती
बोकारो : अहंकार का नाश करने के लिए भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का अवतरण हुआ था. पापियों का नाश कर भगवान परशुराम ने संसार को पाप मुक्त बनाया था.
यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कही. बुधवार को सेक्टर 06 में भगवान परशुराम की मंदिर की आधारशिला रखी गयी. आयोजन संपूर्ण विप्र समाज की ओर से किया गया. श्री शाही बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा : विप्र समाज विश्व कल्याण के लिए कार्य करता है. मानव जीव को एक बंधन में रखने का प्रयास करते हैं. सबका भला ही विप्र समाज की कल्पना है.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : समाज का कल्याण करना हर एक की जिम्मेदारी है. भगवान परशुराम ने समाज कल्याण का संदेश दिया था. अहंकार व पाप का नाश कर भगवान परशुराम ने विश्व को शांति दी. मौके पर यूएन उपाध्याय, मृणाल चौबे, यूएन झा, राजेश्वर द्विवेदी, एनके तिवारी, गौतम तिवारी, गोलू उपाध्याय, डीएन शर्मा, सुरेंद्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार, सुषमा देवी, लक्ष्मण नायक, भैरवानंद मिश्र, पीएन पांडेय, मुकुल ओझा, सुरेंद्र कुमार पांडेय, हरेराम मिश्र, शैलेंद्र वर्मा, एके झा, वीके पांडेय, पप्पू चौबे, मिथिलेश तिवारी, राजीव चौबे, मृणाल मनीष, विष्णु शंकर, प्रमोद सिंह, श्रेयसपति मिश्र, यूएन पांडेय, बबलू पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version