क्राइम मीटिंग में छाया रहा शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा

बोकारो :एसपी कार्तिक एस ने गुरुवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने शहर में बढ़ रही चोरी व छिनतई की घटना पर चिंता जतायी़ पुलिस अधिकारियों को चोरी, गृहभेदन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:29 AM
बोकारो :एसपी कार्तिक एस ने गुरुवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे़ क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने शहर में बढ़ रही चोरी व छिनतई की घटना पर चिंता जतायी़ पुलिस अधिकारियों को चोरी, गृहभेदन व छिनतई के मामले पर रोक लगाने को कहा.
लंबित मामलों का डिस्पोजल कर अपराधियों को सजा दिलाने, पुराने मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ कर पूछताछ करने को कहा. एसपी ने जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच पुलिस पदाधिकारियों को फाइव स्टार के तहत सम्मानित किया है़ एसपी ने कहा जिले में पांच पुलिस पदाधिकारी ऐसे हैं, जिनके उत्कृष्ट कार्य के कारण अपने थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्र के क्राइम का भी उद‍्भेदन हुआ है़ इस कारण उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिले का स्टार पुलिस पदाधिकारी का सम्मान दिया गया है़ फाइव स्टार पुलिस पदाधिकारी में गोमिया थानेदार अनिल शर्मा, बीटीपीएस थानेदार परेमश्वर लियांगी, बेरमो थाना प्रभारी नवल कुजूर, बालीडीह थाना प्रभारी कमल किशोर व चंद्रपुरा थाना प्रभारी पीसी देवगम शामिल है़ क्राइम मीटिंग के दौरान दिवंगत आइजी प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी़

Next Article

Exit mobile version