शांभवी की मौत की सच्चाई पता करने में शिथिलता बरत रही पुलिस

बोकारो :सिटी सेंटर स्थित छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा शांभवी की मौत के बादउसके परिजनों ने सिटी पार्क स्थित डेफोडिल्स रेस्टोरेंट में गुरुवार को पत्रकारों से बात की. उन्होंने शांभवी की मौत पर कई सवाल उठाये़ बिहार के जिला भागलपुर, थाना तिलका मांझी, बैंक कॉलोनी निवासी शांभवी के पिता संजय तिवारी, माता कविता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:29 AM
बोकारो :सिटी सेंटर स्थित छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा शांभवी की मौत के बादउसके परिजनों ने सिटी पार्क स्थित डेफोडिल्स रेस्टोरेंट में गुरुवार को पत्रकारों से बात की. उन्होंने शांभवी की मौत पर कई सवाल उठाये़
बिहार के जिला भागलपुर, थाना तिलका मांझी, बैंक कॉलोनी निवासी शांभवी के पिता संजय तिवारी, माता कविता तिवारी के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे़ शांभवी के परिजनों के अनुसार, वह आत्महत्या नहीं कर सकती है़ अगर उसने आत्महत्या की है, कि तो इसके लिए कौन जिम्मेवार है़ शांभवी की मौत को 10 दिन हो गये, लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने सिर्फ शांभवी की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. बताया : आत्महत्या करने का कोई ठोस कारण शांभवी के पास नहीं था़ वह मैट्रिक की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक के साथ पास हुई थी़
इसके बाद उसे कक्षा 11 में बोकारो के चिन्मया विद्यालय में नामांकन कराया गया था़ इकलौती संतान सांभवी को पैसे को लेकर भी कोई तनाव नहीं था. घटना के दिन सुबह उसने अपनी मां से मोबाइल पर बात की. एक शादी समारोह में जाने के लिए मां से कपड़ा व अन्य सामान पैक करने को कहा था. पुलिस ने अभी तक शांभवी के कॉल डिटेल्स की भी जांच नहीं की है़
परिजनों का दावा : हत्या कर शव पौंड में फेंका गया
परिजनों ने दावा किया कि हत्यारों ने शांभवी की हत्याकरने के लिए पहले उसका गला दबाया़ इसके बाद हाथ की नस काट दी. मौत के बाद शव को पौंड में फेंक कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है़ घटना के कुछ देर में ही शांभवी के टीचर को उसके आत्महत्या करने की सूचना मिल जाती है, लेकिन परिजन को देर रात पुलिस द्वारा सूचना दी जाती है़ उक्त टीचर से भी पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए. इसी तरह के कई सवाल उठाकर शांभवी के परिजनों ने बोकारो पुलिस से उसके मौत की सच्चाई जानने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है़
परिजनों ने उठाये सवाल
पुलिस ने अब तक कॉल डिटेल्स की जांच क्यों नहीं की.
एसपी के अनुसार शांभवी को कूलिंग पौंड में छलांग लगाते देख एक व्यक्ति ने मीडिया वालों को फोन किया था़ आखिर वह कौन व्यक्ति है़
जिस ऑटो से शांभवी कूलिंग पौंड गयी, उस ऑटो वाले का पता भी पुलिस नहीं लगा पायी है़
कूलिंग पौंड सुसाइड प्वाइंट है, तो अकेली लड़की को लेकर ऑटो वाला कैसे गया़
शांभवी अगर जिंदा कूद गयी थी, तो उसे पौंड के गहरे पानी में डूब जाना चाहिए था़ मनुष्य के मरने के आठ घंटा बाद ही लाश पानी के ऊपर आती है़ फिर शांभवी के कूदते ही उसका शव पानी में कैसे तैरने लगा़

Next Article

Exit mobile version