सुरेश कुमार को कोल इंडिया चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार मिला, आदेश जारी

गोपाल सिंह को नहीं िमला एक्सटेंशन बेरमो : केंद्रीय कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सुरेश कुमार को कोल इंडिया के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एपाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट, एसीसी ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है. भारत सरकार मंत्रिमंडलीय समिति के सचिवालय के अवर सचिव अमित श्रीवास्तव द्वारा 19 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:30 AM
गोपाल सिंह को नहीं िमला एक्सटेंशन
बेरमो : केंद्रीय कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सुरेश कुमार को कोल इंडिया के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एपाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट, एसीसी ने उन्हें इस पद के लिए नामित किया है.
भारत सरकार मंत्रिमंडलीय समिति के सचिवालय के अवर सचिव अमित श्रीवास्तव द्वारा 19 अप्रैल को जारी पत्र में कहा गया है कि कोयला मंत्रालय के एडिशनल कोल सचिव सुरेश कुमार एडिशनल कोल सचिव के अलावा कोल इंडिया के अतिरिक्त चेयरमैन पद पर तब तक कार्यरत रहेंगे, जब तक स्थायी रूप से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हो जाती है.
मालूम हो कि कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एस भट्टाचार्य की सेवानिवृत्ति के बाद सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को कोल इंडिया का प्रभारी चेयरमैन सितंबर 2017 में बनाया गया था. इसके बाद फरवरी 2018 में श्री सिंह को फिर से प्रभारी चेयरमैन पद पर तीन महीने का एक्सटेंशन मिला था. सुरेश कुमार को कोल इंडिया के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के स्थायी चेयरमैन बनने पर फिलहाल विराम लग गया है. सूत्रों की माने तो सीएमडी श्री सिंह अपना चार्ज देने आज ही कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता रवाना हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version