बेरमो से बोकारो तक दिखा जश्न का माहौल

मतगणना स्थल पर सुबह से थी गहमा-गहमी... नौ बजते-बजते मिलने लगा रुझान 10 बजे विजेताओं के समर्थकों का लगने लगा जमावड़ा नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जुलूस के साथ बोकारो से फुसरो पहुंचे बेरमो : फुसरो नप चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही बोकारो स्थित सेक्टर वन स्थित बीएसएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 4:22 AM

मतगणना स्थल पर सुबह से थी गहमा-गहमी

नौ बजते-बजते मिलने लगा रुझान
10 बजे विजेताओं के समर्थकों का लगने लगा जमावड़ा
नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जुलूस के साथ बोकारो से फुसरो पहुंचे
बेरमो : फुसरो नप चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही बोकारो स्थित सेक्टर वन स्थित बीएसएल प्लस टू विद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 28 वार्डों के वार्ड प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का जुटान शुरू हो गया था. आठ बजे से पहले सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल के अंदर चले गये. वहीं उनके समर्थक बाहर जुटे रहे. साढ़े आठ बजे के बाद प्रत्याशियों के समर्थक रुझान जानने कि लिए मोबाइल पर संपर्क साधने लगे. रुझान जानने के लिए समर्थकों बेचनी थी.
नौ बजे से वार्डों का रुझान मिलना शुरू हो गया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर पहले ही राउंड से कांग्रेस की बढ़त शुरू हो गयी. इधर, फुसरो से प्रत्याशियों के समर्थकों का जुटान मतगणना स्थल के बाहर बढ़ने लगा. 10 बजे के बाद कांग्रेस समर्थकों का उत्साह बढ़ने लगा. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं हारने वाले प्रत्याशी धीरे-धीरे मतगणना स्थल से खिसकने लगे. वार्ड में जीतने वाले प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बोकारो से लौटने के बाद फुसरो में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने जुलूस निकाला.
वहीं नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बोकारो से जुलूस के साथ फुसरो होते हुए ढोरी स्टाफ क्वार्टर पहुंचे और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह का आशीर्वाद लिया.