कसमार में बनेगा नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय

कसमार : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को कसमार प्रखंड में तीन अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर में बननेवाले नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शिलान्यास किया. नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय तीन करोड़ अठहत्तर लाख की लागत से आशियाना कंस्ट्रशन रांची द्वारा बनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:58 AM
कसमार : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को कसमार प्रखंड में तीन अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर में बननेवाले नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शिलान्यास किया. नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय तीन करोड़ अठहत्तर लाख की लागत से आशियाना कंस्ट्रशन रांची द्वारा बनाया जायेगा.
सांसद श्री पांडेय ने इसके अलावा पोंडा पंचायत के करमाटांड़ से जेहराटांड़ होते ठाकुर पोंडा तक 34 लाख से बननेवाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य व ठाकुरपोंडा में 15 लाख 65 हजार की लागत से बननेवाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. मौके पर बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, प्रमुख विजय किशोर गौतम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह , बीडीओ कीकू महतो, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अनुराधा चौबे , कपिल कुमार चौबे, मुरलीधर नायक, देवनारायण प्रजापति, हिमाचल मिश्रा, सुरेश दुबे, बानेश्वर महतो, तपन झा, रामिकसुन महतो, ब्रजेश महाराज, शत्रुघ्न मिश्रा, दीपनारायण नायक, हारू रजवार, पोंडा पंसस रोशनी देवी, मंटु रजवार, लखीराम मांझी, दिलीप सिंह, जटाधरी सिंह, हरि मांझी, लालमोहन मांझी, रेशमलाल नायक, शिवशंकर नायक, महेश्वर नायक , मोहन नायक , उमेश चौबे , परमेश्वर नायक व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version