17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : काम दिलाने का झांसा दे नाबालिग से किया दुष्कर्म

बोकारो : सेक्टर एक की 16 वर्षीय लड़की को काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ बालिका से दुष्कर्म करने के बाद अभियुक्त उसे जहानाबाद बस स्टैंड ले गया़ बोकारो जाने वाली बस का पता लगाने की बात कह युवक बालिका को बस स्टैंड में ही छोड़ कर भाग […]

बोकारो : सेक्टर एक की 16 वर्षीय लड़की को काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ बालिका से दुष्कर्म करने के बाद अभियुक्त उसे जहानाबाद बस स्टैंड ले गया़ बोकारो जाने वाली बस का पता लगाने की बात कह युवक बालिका को बस स्टैंड में ही छोड़ कर भाग गया़
जहानाबाद महिला थाना पुलिस ने बालिका को अपनी सुरक्षा में रखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद बालिका की माता व भाई जहानाबाद महिला थाना से बालिका को लेकर मंगलवार को बोकारो पहुंचे़ यहां बालिका के बयान पर स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है़ मामले में सागर कुमार नामक युवक को अभियुक्त बनाया गया है़ बालिका के पास सागर नामक युवक का केवल मोबाइल नंबर है़ उक्त मोबाइल के आधार पर पुलिस सागर का पता लगाने का प्रयास कर रही है़ पीड़ित बालिका कक्षा 11 की छात्रा है़
बस के स्लीपर कोच में किया दुष्कर्म : बालिका के अनुसार, सागर कुमार ने उसे बालीडीह पॉलीटेक्नीक कॉलेज में काम लगाने का झांसा देकर 18 अप्रैल की सुबह टेंपो पर बैठाकर ले गया़ सागर बालिका को कॉलेज नहीं ले गया़
वह टेंपो से सीधे रजरप्पा मंदिर चला गया़ मंदिर परिसर में सागर ने बालिका से शादी करने की बात कही़ बालिका ने विरोध जताया़ इसके बाद शाम के समय रजरप्पा से पटना वाली बस में स्लीपर में दो सीट बुक कराया़ पटना जाने के दौरान रात के समय सागर ने बालिका से बस के स्लीपर कोच में ही दुष्कर्म किया़ दिन भर पटना घुमाने के बाद बस से जहानाबाद ले गया़ जहानाबाद से बालिका अपने घर जाने की जिद करने लगी़ सागर ने बालिका को जहानाबाद बस स्टैंड में बैठाया और बोकारो जाने वाली बस का पता लगाने की बात कह गायब हो गया़
तीन-चार घंटा बाद जब सागर नहीं आया तो बालिका रोने लगी़ यह देखकर जहानाबाद पुलिस ने बालिका को जहानाबाद महिला थाना के हवाले कर दिया़ जहानाबाद महिला थाना ने बालिका से उसके घर का मोबाइल लेकर परिजनों को सूचना दी़ मंगलवार को परिजन बालिका को लेकर बोकारो पहुंचे़ बीएस सिटी थाना पुलिस ने बालिका के बयान पर मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गयी है़ पुलिस ने बालिका का मेडिकल जांच भी कराया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें