बोकारो : साल भर बाद शुरू होगी बोकारो में नर्सिंग की पढ़ाई

बोकारो : बोकारो के कैंप दो में चार करोड़ से बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होने के लिए अभी और करीब एक साल इंतजार करना होगा. सत्र 2019-20 में पढ़ाई शुरू होगी. 24 अगस्त 2017 को स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने भवन निरीक्षण किया था. उस वक्त वर्ष 2018-19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:40 AM
बोकारो : बोकारो के कैंप दो में चार करोड़ से बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होने के लिए अभी और करीब एक साल इंतजार करना होगा. सत्र 2019-20 में पढ़ाई शुरू होगी. 24 अगस्त 2017 को स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने भवन निरीक्षण किया था. उस वक्त वर्ष 2018-19 में पढ़ाई शुरू होने की बात कही थी.
बोकारो स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरूरी कागजात मुख्यालय को वर्ष 2017 में ही उपलब्ध करा दिये थे. इसके बाद भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया. यहां पढ़ाई शुरू होने से बोकारो की छात्राओं को धनबाद नहीं जाना पड़ेगा. अभी प्रशिक्षण के लिए धनबाद जाना पड़ता है.
पांच साल से बन कर तैयार है भवन
कैंप दो में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन पांच वर्ष से बन कर तैयार है. इसमें एएनएम के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने की भी व्यवस्था की गयी है. भवन का शिलान्यास वर्ष 2011 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने किया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भवन स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया गया है.
50 नर्सों के आवासीय प्रशिक्षण की है व्यवस्था होगी वार्डन और प्रशिक्षकों की नियुक्ति
एएनएम प्रशिक्षण केंद्र भवन में 50 नर्सों के अलावा वार्डेन और प्रशिक्षकाें के रहने की भी व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण केंद्र शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षक और वार्डन की नियुक्ति भी होनी है. वर्तमान में इस भवन में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रशिक्षण सहिया, सेविका, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version