तीन दिनों से लापता दो बहनों का शव कोनार नदी से बरामद
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोकारो थर्मल-कथारा सड़क मार्ग पर स्थित ब्रिज के नीचे कोनार नदी में शनिवार की सुबह 10 बजे दो लड़कियों का शव मिला. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर व जवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को नदी से निकलवाया. मृतकों की […]
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोकारो थर्मल-कथारा सड़क मार्ग पर स्थित ब्रिज के नीचे कोनार नदी में शनिवार की सुबह 10 बजे दो लड़कियों का शव मिला. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर व जवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को नदी से निकलवाया. मृतकों की पहचान निशन हाट के समीप के निजी कॉलोनी के रहने वाले जगदीश राम की बेटी सिमरन कुमारी (19) और रामगढ़ के कुजू निवासी अशोक राम की बेटी नेहा कुमारी (18) के रूप में की गयी. दोनों रिश्ते में ममेरी व फुफेरी बहन थीं. सिमरन और नेहा 26 अप्रैल से ही अपने घर से लापता थीं. उनके लापता होने की सूचना स्थानीय थाना में जगदीश राम ने दर्ज करवा रखी थी.
पुलिस को िमला सुसाइड नोट : पुलिस को जगदीश राम के घर से सिमरन का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है़ जिसमें सिमरन ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से हार गयी है. किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती है, आत्महत्या करना चाह रही है. वह पूरे होश हवास में पत्र लिख रही है. उसके मरने के बाद उसके परिवार, रिश्तेदार किसी को तंग नहीं किया जाये.