जरीडीह : प्रधानाध्यापक और रसोइया के बीच विवाद, भोजन किये बिना चले गये बच्चे

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र बांधडीह की चारदीवारी में संचालित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष व संयोजिक के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद की भेंट शनिवार को एमडीएम चढ़ गया. बच्चे बगैर भोजन किये घर चले गये. नतीजतन बना हुआ खाना रखा का रखा रह गया. जब अभिभावकों को यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 4:10 AM
जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र बांधडीह की चारदीवारी में संचालित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष व संयोजिक के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद की भेंट शनिवार को एमडीएम चढ़ गया. बच्चे बगैर भोजन किये घर चले गये. नतीजतन बना हुआ खाना रखा का रखा रह गया.
जब अभिभावकों को यह जानकारी मिली, तो वे स्कूल में आ धमके. हालांकि तब तक शिक्षक अपने-अपने घर के लिए निकल चुके थे. इधर संयोजिका जीरा देवी व रसोइया अंजू देवी, सरस्वती देवी, चंदना देवी ने बताया : जब से प्रधानाध्यापक पद पर भुनेश्वर गोप आये हैं, न तो हम रसोइया और न ही शिक्षक से अच्छा व्यवहार करते हैं. वे अपनी मनमर्जी चला कर सभी को परेशान करते हैं. जीरा देवी के अनुसार : हम लोगों ने 9:30 बजे ही खिचड़ी बना ली थी. लेकिन शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल से छुट्टी करके घर भेज दिया. इधर स्कूल में अभिभावकों ने अध्यक्ष सुजीत दास को फोन से संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. मौके पर वासुदेव साव, राजाराम साव, सुजीत नायक, नसीम अख्तर, नितेश महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version