पेस के छात्रों ने जेइइ मेंस में लहराया परचम

बोकारो: पेस में बोकारो सेंटर के छात्रों ने जेइइ मेंस 2014 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 179 छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें 21 छात्रों ने 200 से अधिक अंक अजिर्त किये है. सफल छात्रों में आशिष आनंद, रूचिर गर्ग, कुमार मृत्युंजय, निखिल कुमार, प्रत्युष अग्रवाल, संदीप कुमार सिंह, हर्ष मधगोरिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 8:29 AM

बोकारो: पेस में बोकारो सेंटर के छात्रों ने जेइइ मेंस 2014 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 179 छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें 21 छात्रों ने 200 से अधिक अंक अजिर्त किये है.

सफल छात्रों में आशिष आनंद, रूचिर गर्ग, कुमार मृत्युंजय, निखिल कुमार, प्रत्युष अग्रवाल, संदीप कुमार सिंह, हर्ष मधगोरिया, पराग, संभवी, राहुल कुमार, अभिज्ञान रमण, कुमार ऋषभ, उत्कर्ष राज, नितेश कुमार, देव ज्योति चक्रवर्ती, अनमोल दीप, प्रतीक झा, सूरज, अमन प्रतीक, सत्यम शेखर व सत्य के नाम शामिल है.

पेस में इंस्टीट्यूट में ऑल इंडिया में कपिल वैद्य, शलाका कुलकर्णी, पार्थ कोठारी व सिद्घांत गर्ग शामिल है. दिसंबर 2012 में बोकारो में पेस में इंस्टीट्यूट की शाखा खुली थी. इस वर्ष रिजल्ट पहली बार आया है, जो काफी अच्छा रहा है. पेस में इंस्टीट्यूट के निदेशक डीएस राजपूत ने कहा : बोकारो पेस में इंस्टीट्यूट का पहला रिजल्ट काफी बेहतरीन रहा है. पेस में इंस्टीट्यूट के बच्चे आइआइटी व मेडिकल मे हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते आये. संस्थान के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है.

Next Article

Exit mobile version