गैस कंट्रोल सेंटर में लगी नयी एलसीडी डिस्प्ले प्रणाली

बोकारो: बीएसएल के इएमडी विभाग के गैस कंट्रोल सेंटर में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय ने नये एलसीडी डिस्प्ले प्रणाली का उद्घाटन शुक्रवार को किया. नये एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम के लग जाने से कर्मियों को एक ही साथ सभी गैस पैरामीटर्स की मॉनीटरिंग करने में सहूलियत होगी. इससे पहले दो अलग-अलग मॉनीटर्स के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 8:30 AM

बोकारो: बीएसएल के इएमडी विभाग के गैस कंट्रोल सेंटर में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय ने नये एलसीडी डिस्प्ले प्रणाली का उद्घाटन शुक्रवार को किया.

नये एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम के लग जाने से कर्मियों को एक ही साथ सभी गैस पैरामीटर्स की मॉनीटरिंग करने में सहूलियत होगी. इससे पहले दो अलग-अलग मॉनीटर्स के माध्यम से यह कार्य किया जाता था, जिसमें दिक्कतें होती थी. नयी व्यवस्था से फ्यूल गैस पैरामीटर्स की मॉनीटरिंग पहले से अधिक सुरक्षित व सटीक तरीके से की जा सकेगी.

इसके फल स्वरूप संयंत्र के फ्यूल गैस मैनेजमेंट प्रक्रिया में भी समग्र रूप से बेहतरी आयेगी. इस मौके पर महाप्रबंधक (इएमडी व इसीडी) केआर मजुमदार, इएमडी विभाग के प्रभारी आर चंद्रा, उप महाप्रबंधक एसके कटियार व केके सान्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version