पब्लिक सेक्टर की संस्थान डीवीसी के मेंबर सचिव सह चेयरमैन पीके मुखोपाध्याय ने डीवीसी में अनियमितता मामले में मैथन में डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत पांच अभियंताओं को निलंबित कर दिया है़
तीन मई को जारी आदेश के मुताबिक मैथन सिविल के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवींद्र कुमार, वरीय मंडल अभियंता जयंत विश्वास, कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, सहायक अभियंता धनंजय राय, जूनियर इंजीनियर एस मैती तथा ईडी एचआर प्रभात किरण को निलंबित कर दिया गया है़ निलंबन के दौरान सभी इंजीनियरों को प्रत्येक माह एक सर्टिफिकेट देना होगा कि वे अन्यत्र नौकरी या बिजनेस नहीं कर रहे हैं.