भाजपा पिंड्राजोरा मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार करे पुलिस : झासा

बोकारो : भाजपा के पिंड्राजोरा मंडल के अध्यक्ष अशोक महथा द्वारा चास बीडीओ कपिल कुमार के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने की घटना पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ में उबाल आ गया है. इसके विरोध में झासा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सोमवार को इस मामले को ले बोकारो जिला झासा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 7:38 AM
बोकारो : भाजपा के पिंड्राजोरा मंडल के अध्यक्ष अशोक महथा द्वारा चास बीडीओ कपिल कुमार के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने की घटना पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ में उबाल आ गया है. इसके विरोध में झासा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सोमवार को इस मामले को ले बोकारो जिला झासा के अध्यक्ष सह डीडीसी रवि रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई.
इसमें घटना की कड़ी निंदा की गयी. बोकारो एसपी से आरोपी मंडल अध्यक्ष को अविलंब गिरफ्तार करने का आग्रह किया गया. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी 10 मई तक नहीं होने पर झासा अगला रणनीति के तहत अगला कदम उठायेगा. बताते चलें कि चाकुलिया पंचायत में उज्ज्वला योजना कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पिंड्राजोरा मंडल अध्यक्ष अशोक महथा ने चास बीडीओ कपिल कुमार के साथ गाली गलौज की थी. बीडीओ ने इस संबंध में पांच मई को पिंड्राजोरा थाना में भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, संदीप कुमार, सतीश चंद्र, प्रभाष दत्ता, मनोज कुमार, विजय राजेश बारला, सदानंद महतो, कपिल कुमार, प्रमोद राम, अरुणा कुमारी, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version