राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका के घर से मेडल सहित चार लाख की चोरी

चंद्रपुरा : राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त केंद्रीय विद्यालय की वरीय शिक्षिका डा़ॅ गोपा मुखर्जी के क्वार्टर (इ/एफ- 5) से सोमवार को दिनदहाड़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. इसमें 35 हजार नकद और जेवरात शामिल है़ डॉ मुखर्जी का क्वार्टर चंद्रपुरा में मिलन मंदिर के निकट है. डॉ. मुखर्जी सुबह में स्कूल गयी थीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:22 AM
चंद्रपुरा : राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त केंद्रीय विद्यालय की वरीय शिक्षिका डा़ॅ गोपा मुखर्जी के क्वार्टर (इ/एफ- 5) से सोमवार को दिनदहाड़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. इसमें 35 हजार नकद और जेवरात शामिल है़
डॉ मुखर्जी का क्वार्टर चंद्रपुरा में मिलन मंदिर के निकट है. डॉ. मुखर्जी सुबह में स्कूल गयी थीं और उनके पति रांची गये हुए थे़ क्वार्टर में ताला बंद था. दोपहर बाद साढ़े तीन बजे डॉ मुखर्जी क्वार्टर आयीं तो बरामदे का गेट और अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था़ आलमीरा को तोड़ दिया गया था़ आलमीरा में ही सारे जेवरात थे. डॉ मुखर्जी ने इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्या सहित अन्य शिक्षकों को दी़ इसके बाद सभी चंद्रपुरा थाना गये और इसकी सूचना पुलिस को दी़ शाम में आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version