बोकारो. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित हरिश चंद्र शर्मा के निर्माणाधीन आवास का ताला तोड़ कर रविवार रात चोरी हुई़ चोरों ने उक्त आवास से बैटरी, इन्वर्टर, पंखा, पानी का मोटर व अन्य समान चुरा लिया.
घटना की सूचना सोमवार को हरिश चंद्र शर्मा ने स्थानीय थाना को दी है़ श्री शर्मा डीएवी अलकुशा में शिक्षक है़ं उनकी पत्नी रेणु शर्मा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सेक्टर दो में शिक्षिका हैं. श्री शर्मा के अनुसार, गत 24 अप्रैल की रात भी उनके आवास से बैटरी, इनवर्टर, पंखा व पानी का मोटर आदि चोरी हुई थी. घटना का सनहा स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया था़ कुछ दिन बाद वह आवास में उक्त समान रखा, जो रविवार की रात फिर चोरी हो गया़