बोकारो : खड़ी बाराती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, 30 यात्री घायल , ड्राइवर की मौत
बोकारो : खड़ी बाराती गाड़ी 407 को कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी गाड़ी पर सवाल 30 से अधिक बाराती घायल हो गये. घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में ऐेम्बुलेंस की सुविधा ना होने के कारण घायलों को […]
बोकारो : खड़ी बाराती गाड़ी 407 को कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी गाड़ी पर सवाल 30 से अधिक बाराती घायल हो गये. घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में ऐेम्बुलेंस की सुविधा ना होने के कारण घायलों को परेशानी का सामाना करना पड़ा. कई घायलों को ऑटो सहित दूसरे वाहनों से यहां भरती किया गया.
फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है कि क्या कारण था कि ट्रक खड़ी गाड़ी से टकरा गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जरीडीह के बीडीओ और थाना प्रभारी पहुंचे और घायलों से बातचीत की. जानकारी के अनुसार बोकारो के आजाद नगर से बारात रांची के सिल्ली गयी हुई थी.
शादी के बाद बाराती वापस लौट रहे थे. बांधडीह के पास गाड़ी थी अचानक कोयला लदे हाइवा ने खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी. गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. हादसे में 30 से अधिक बाराती घायल हुए जबकि बाराती गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गयी. हाइवा चालक और खलासी मौके से फरार हो गए