कैश काउंटर पर लिखे जायेंगे सुरक्षा के टिप्स

बोकारो : सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास 6.35 लाख रुपये हुई छिनतई की घटना के बाद बोकारो पुलिस सतर्क हो गयी है. एसपी कार्तिक एस ने इस संबंध में शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों व डीएसपी को सुरक्षा के विभिन्न उपाय करने का निर्देश दिया है. पुन: बैंक उपभोक्ताओं से छिनतई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 6:21 AM
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास 6.35 लाख रुपये हुई छिनतई की घटना के बाद बोकारो पुलिस सतर्क हो गयी है. एसपी कार्तिक एस ने इस संबंध में शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों व डीएसपी को सुरक्षा के विभिन्न उपाय करने का निर्देश दिया है. पुन: बैंक उपभोक्ताओं से छिनतई की घटना न हो इसके लिए पुलिस विभिन्न उपाय कर रही है.
बिना किसी काम के मंडराने वाले लोगों से होगी पूछताछ : बैंकों के आस-पास व बैंक के अंदर बिना किसी काम के मंडराने वाले संदेहास्पद व्यक्ति पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. ऐसे लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस शहरी क्षेत्र के सभी बैंक के कैश काउंटर पर सुरक्षा के विभिन्न टिप्स लिखकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेगी. इस संबंध में बोकारो पुलिस ने सभी बैंक प्रबंधकों से यह आग्रह किया है. पुलिस ने बैंक के बाहर भी उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह किया है. टाइगर मोबाइल व विभिन्न थाना के गश्ती दल को हाइ स्पीड बाइक के चालक पर भी विशेष नजर रखने व उनके कागजात के ठीक तरीके से जांच करने का निर्देश दिया गया है.
अपराधियों को मिलता है बोकारो के भौगोलिक स्थिति का फायदा : पुलिस को इस बात का आभास हो चुका है की छिनतई करने में माहिर कोढ़ा गैंग के अपराधी एक बार फिर से बोकारो शहर में दस्तक दे चुके हैं. कोढ़ा गैंग के अपराधी को छिनतई की घटना को अंजाम देने में बोकारो की भौगोलिक स्थिति का भी फायदा मिलता है. बोकारो के सिटी सेंटर, सेक्टर 9, नया मोड़, सेक्टर 1 आदि इलाके में अधिकतर बैंक हैं. बोकारो शहर में अन्य प्रमुख शहरों की तुलना में आबादी भी काफी कम है और चौड़ी सड़कों पर कभी भी जाम की समस्या नहीं होती है. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस और आम लोगों से बचकर भागने में यहां अपराधियों को कोई परेशानी नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version