22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड न्यूज के मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने का निर्देश

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की शाम में गोमिया विधानसभा उप चुनाव को लेकर कोषांगों की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के डैसबोर्ड को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया कि एमसीएमसी कोषांग प्रभारी प्रतिदिन अखबारों का नियमित अध्ययन […]

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की शाम में गोमिया विधानसभा उप चुनाव को लेकर कोषांगों की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के डैसबोर्ड को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया कि एमसीएमसी कोषांग प्रभारी प्रतिदिन अखबारों का नियमित अध्ययन करेंगे व पेड न्यूज पर नजर रखेंगे. उन्होंने लोकल चैनलों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा.

पेड न्यूज की स्थिति में प्रत्याशियों को नोटिस करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने आदर्श आचार संहिता कोषांग को निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने काे कहा हैै. इस संबंध में कार्रवाई करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के डैसबोर्ड पर रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, बेरमो एसडीओ -सह- निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, आवासीय दंडाधिकारी मेनका, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें