पेड न्यूज के मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने का निर्देश

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की शाम में गोमिया विधानसभा उप चुनाव को लेकर कोषांगों की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के डैसबोर्ड को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया कि एमसीएमसी कोषांग प्रभारी प्रतिदिन अखबारों का नियमित अध्ययन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 6:30 AM

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की शाम में गोमिया विधानसभा उप चुनाव को लेकर कोषांगों की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के डैसबोर्ड को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया कि एमसीएमसी कोषांग प्रभारी प्रतिदिन अखबारों का नियमित अध्ययन करेंगे व पेड न्यूज पर नजर रखेंगे. उन्होंने लोकल चैनलों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा.

पेड न्यूज की स्थिति में प्रत्याशियों को नोटिस करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने आदर्श आचार संहिता कोषांग को निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने काे कहा हैै. इस संबंध में कार्रवाई करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के डैसबोर्ड पर रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, बेरमो एसडीओ -सह- निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, आवासीय दंडाधिकारी मेनका, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version