गोप समाज ने कराया आदर्श विवाह

चास : गोप समाज की ओर से शुक्रवार को सियारदाह स्थित जरुआटांड़ शिव मंदिर में आदर्श विवाह कराया गया. इसमें गोप समाज के केंद्रीय अध्यक्ष घनश्याम गोप के पुत्र राहुल रंजन कृष्णा के साथ चंदनकियारी चंद्रा अनुमंडल के प्रभारी बुद्धेश्वर गोप की पुत्री माधुरी गोप का विवाह दहेज रहित धूमधाम से कराया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 6:32 AM

चास : गोप समाज की ओर से शुक्रवार को सियारदाह स्थित जरुआटांड़ शिव मंदिर में आदर्श विवाह कराया गया. इसमें गोप समाज के केंद्रीय अध्यक्ष घनश्याम गोप के पुत्र राहुल रंजन कृष्णा के साथ चंदनकियारी चंद्रा अनुमंडल के प्रभारी बुद्धेश्वर गोप की पुत्री माधुरी गोप का विवाह दहेज रहित धूमधाम से कराया गया. मौके पर जुटे गोप समाज के गणमान्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. साथ ही सभी से दहेज रहित विवाह करने का अपील की. मौके पर समाज के सचिव जेठूराम गोप, महासचिव मनोहर गोप, सामाजिक कार्यकर्ता लालदेव गोप, मनोज कुमार, लालबाबू गोप, प्रेम गोप, शेखर गोप, राजू गोप, प्रेमचंद गोप, धीरेन गोप, गुहीराम गोप, भानु गोप सहित आजसू के चास नगर अध्यक्ष अशोक महतो मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version