बोकारो : पीएम मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत अब डाक विभाग को भी डिजिटल यानी पेपरलेस बनाया जायेगा. ग्राहक अब बुकिंग से लेकर वितरण व वित्तीय समावेशन संबंधित सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे. यहां चिट्ठी पत्री, मनीऑर्डर, बैंकिंग, बीमा, कैश ऑन डिलीवरी, पार्सल व प्रीमियम सेवाओं के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट तक सभी कार्य ऑनलाइन होंगे. इन सभी प्रक्रिया को डिजिटलाइज्ड करने को लेकर बोकारो डाकघर में तैयारी शुरू होने वाली है.
27 से 29 मई तक कार्य बाधित रहेगा : विभाग में कंप्यूटरीकरण कार्य होने के कारण 27 से 29 मई तक डाक घर का कार्य बाधित रहेगा. डाकघरों को सीएसआइ प्रोजेक्ट के माध्यम से केंद्रीय सॉफ्टवेयर में जोड़ा जायेगा. इससे देश के सभी डाकघर एकीकृत रूप से जुड़ जायेंगे.
मई माह के अंत से पेमेंट बैंक भी शुरू : डाक विभाग पेमेंट बैंक की सुविधा भी शुरु करने जा रहा है. इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में पेमेंट बैंक के लिए परिसर को तैयार करा दिया गया है. मई माह के अंत से यहां पेमेंट बैंक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा.