पैक्स के 100 एमटी गोदाम का हुआ शिलान्यास

चितरा : ठाड़ी पंचायत के ठाड़ी गांव में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से 15 लाख 32 हजार 934 रुपये की लागत से बनने वाले गोदाम की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के जिन- जिन पैक्सों में गोदाम नहीं था, वहां पर गोदाम बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 6:28 AM

चितरा : ठाड़ी पंचायत के ठाड़ी गांव में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से 15 लाख 32 हजार 934 रुपये की लागत से बनने वाले गोदाम की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के जिन- जिन पैक्सों में गोदाम नहीं था, वहां पर गोदाम बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है.

कहा कि सारठ विधानसभा में 24 पैक्सों के गोदाम का निर्माण करीब 3.50 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. इनकी क्षमता 100 एमटी होगी. पैक्स अध्यक्षों को ऑफिस व कंप्यूटर भी दिया जायेगा. साथ ही कहा कि ठाड़ी में जितने भी समस्याएं हैं. उन समस्याओं को गांव-गांव, पांव- पांव अभियान में सुना जायेगा. साथ ही कहा कि सारठ विस क्षेत्र में 1188 गांव है व 1700 टोले हैं.

इन सभी गांवों टोले का चहुमुखी विकास किया जा रहा है. आने वाले दिनों में एक भी गांव विकास विहीन नहीं रहेगा. इस मौके पर मुखिया दिलीप भोक्ता, पंसस अरुण रजवार, पैक्स अध्यक्ष याकूब अंसारी, उपमुखिया प्र शेखावत अंसारी, मजीद अंसारी, मिथिलेश सिंह, रामानंद सिंह, सोहराब अंसारी, किटी मियां, ताजमुल अंसारी, हमीद अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version