बोकारो : कर्णाटक के नतीजे आने के बाद गरमायी राजनीति, पक्ष और विपक्ष का अपना दावा

बोकारो : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2019 के आम चुनाव से जोड़ कर कर देखा जा रहा था. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां और भाजपा के लिए चुनाव मिशन की तरह था. मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर बोकारो के राजनीतिक दलों और आम लोगों की भी नजर थी. रिजल्ट को सीधे तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 6:43 AM
बोकारो : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2019 के आम चुनाव से जोड़ कर कर देखा जा रहा था. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां और भाजपा के लिए चुनाव मिशन की तरह था. मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर बोकारो के राजनीतिक दलों और आम लोगों की भी नजर थी.
रिजल्ट को सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ से जोड़ कर देखा जा रहा था. रिजल्ट आने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर एक बार फिर से मुहर लगायी है. वहीं, विपक्षी दल के नेता की माने तो यह अंतिम चुनाव नहीं है. अगले चुनाव में ज्यादा मेहनत करेंगे. 2019 में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करेंगे.
भोजूडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशी
चंदनकियारी. कर्नाटक में पार्टी की जीत की खुशी भोजूडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर मनायी. सागर लाल महथा ने कहा कि कर्नाटक में सरकार भाजपा बनायेगी और बहुमत भी सिद्ध करेगी. मौके पर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, रमन महथा, सांसद प्रतिनिधि रसराज महतो, विश्वनाथ महथा, राम महथा, नरेश महथा, मनोज कार्जी, विकास रजवार, प्रेम गोप, रितेश शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version