सेक्टर तीन में दो क्वार्टरों से तीन लाख की चोरी, दिनदहाड़े घटना से दहशत में हैं सेक्टरवासी

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में मंगलवार को दिनदहाड़े दो आवासों से तीन लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. सेक्टर 3 ए में आवास संख्या 638 निवासी बीएसएल कर्मी परशुराम राय के आवास से 25 हजार नगद, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, सोना का दो नेकलेस, दो मंगटीका, अंगूठी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 6:46 AM

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में मंगलवार को दिनदहाड़े दो आवासों से तीन लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चोरी हो गयी. सेक्टर 3 ए में आवास संख्या 638 निवासी बीएसएल कर्मी परशुराम राय के आवास से 25 हजार नगद, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, सोना का दो नेकलेस, दो मंगटीका, अंगूठी, सोना की चूड़ी, चेन, लॉकेट, पायल, बाली आदि चोरी हुई है.

श्री राय जेनरल शिफ्ट में ड्यूटी गये थे. उनकी पत्नी दिन में लगभग 12 बजे सेक्टर पांच स्थित पीएनबी कॉलोनी अपने पुत्र के घर गयी थी. वापस आने पर उन्होंने देखा कि उनके आवास का ताला टूटा हुआ है. पुलिस उक्त आवास के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.

इधर, सेक्टर 3 डी में बीएसएल के ठेकेदार दीपक कुमार के आवास संख्या 651 से सोना की दो चेन, दो चूड़ी, इयर टाप्स, नोज पिन, पांच जोड़ी पायल और पांच हजार रुपया चोरी हुआ है. श्री कुमार ने बताया कि वह दिन में लगभग 2.10 बजे किसी कार्य से घर से बाहर गये. लगभग 3.30 बजे वापस आया तो देखा कि आवास का ताला टूटा हुआ है और घर से कई कीमती सामान गायब है.

Next Article

Exit mobile version